श्री लोकेश दताल
वरिष्ठ उप महालेखाकार

अनुभाग कार्य अधिकारी का नाम एक्सटेंशन नंबर
पेंशन राज्य और केंद्र से संबंधित राजनीतिक पेंशन मामले। 1989 से पूर्व के राजनीतिक पेंशन मामले। विधायक, विधान परिषद सदस्य (MLC) के पेंशन मामले। 1986 से पूर्व सेवानिवृत्त/मृत्यु हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों के शेष नवीन पेंशन मामले। 1986 से पूर्व के पेंशन संशोधन मामले। राज्य पेंशनभोगियों के मुकदमे संबंधी मामले। शेष नवीन पेंशन मामलों और 1986 से पूर्व के पेंशन मामलों के संशोधन के संबंध में पीपीओ (PPOs) का प्राधिकरण। उत्तराखंड सरकार के उन पेंशनभोगियों के संबंध में अन्य राज्यों के महालेखाकारों को विशेष मुहर प्राधिकार (Special Seal Authorities) जारी करना जो अन्य राज्यों से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। उत्तराखंड राज्य में पेंशन प्राप्त कर रहे संबंधित राज्य सरकार के कर्मचारियों के संबंध में अन्य राज्य के महालेखाकारों से प्राप्त विशेष मुहर प्राधिकार के संबंध में उत्तराखंड के कोषागारों को पीपीओ (PPO)/जीपीओ (GPO) जारी करना। केंद्रीय लेखे, केंद्रीय पेंशन मामले, निधि और जमा से संबंधित शेष कार्य, केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO), नई दिल्ली के साथ पत्राचार। श्री मनीष कुमार सिन्हा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी 638
राजपत्रित हकदारी (GE) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को वेतन पर्ची जारी करना और उनके सामान्य भविष्य निधि (GPF) खातों का रखरखाव। मकान अग्रिम (HBA), मोटर कार अग्रिम (MCA) और कंप्यूटर अग्रिम से संबंधित खातों का रखरखाव तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों और उच्च न्यायिक सेवाओं, वरिष्ठ प्रांतीय सिविल सेवाओं और वित्त एवं लेखा सेवाओं के वर्ग-I अधिकारियों के संबंध में अदेयता प्रमाण पत्र (No Dues Certificates) जारी करना। श्री संजीत कुमार देव, वरिष्ठ लेखा अधिकारी 468
असाधारण पेंशन पुलिस और सिविल विभागों के असाधारण पेंशन मामले। श्री मनीष कुमार सिन्हा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी 638