यदि महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) का कार्यालय गृहनिर्माण अग्रिम (HBA), मोटरकार अग्रिम (MCA) तथा कम्प्यूटर अग्रिम (CA) ऋण खातों में गुमशुदा क्रेडिट (Missing Credits) इंगित करता है, तो इन गुमशुदा क्रेडिट का निस्तारण ऋणी (Loanee) द्वारा किस प्रकार किया जा सकता है?
इसके पश्चात् ऋणी (Loanee) को इन गुमशुदा क्रेडिट के निस्तारण हेतु संबंधित वेतन बिल का विवरण, जैसे — खाते का शीर्ष (Head of Account), कोषागार वाउचर संख्या (Treasury Voucher No.), तिथि (Date), कोषागार (Treasury) तथा कटौती की गई राशि (Amount of Deduction) — उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। यदि भुगतान चालान जमा (Challan Deposit) के माध्यम से किया गया है, तो गुमशुदा क्रेडिट के निस्तारण के लिए चालान संख्या (Challan Number), चालान तिथि (Date) और खाते का शीर्ष (Head of Account) का विवरण भी उपलब्ध कराना आवश्यक होगा।