श्री लोकेश दताल
Designation : Deputy Accountant General
Group :Administration
Phone Number :0135-2970864 (O)
Email ID : lokeshdatal@cag.gov.in  

श्री लोकेश दताल 2017 बैच के IA&AS अधिकारी हैं और उनके पास B.tech की डिग्री है। महालेखाकार (ले॰ एवं हक॰), उत्तराखंड के कार्यालय में उप महालेखाकार के रूप में अपनी तैनाती से पहले, वह कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), पंजाब में उप महालेखाकार (एएमजी-III और एएमजी-V) के रूप में तैनात थे। उन्होंने iCED जयपुर, iCISA नोएडा में निष्कर्षण उद्योगों, स्मार्ट शहरों, जिला अस्पताल के परिणामों, जलवायु परिवर्तन, डेटा एनालिटिक्स, NRA आदि जैसे विभिन्न ऑडिट प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है, और न्यूयॉर्क में एक विदेशी असाइनमेंट में भी भाग लिया है।

 

श्री तुषार कैन
Designation : Deputy Accountant General
Group : General Provident Fund (GPF) , Accounts & VLC
Phone Number : 0135-2970857 (O), 0135-2970865(F)
Email ID : tushark@cag.gov.in

श्री तुषार कैन, 2019 बैच के आई0ए0एण्ड ए0एस0 अधिकारी हैं एवं बी0टेक0 डिग्री धारण करते हैं। उप महालेखाकार (फंड), कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) उत्तराखण्ड, देहरादून में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे राष्ट्रीय अकादमी (लेखापरीक्षा एवं लेखा), शिमला में अधिकारी प्रशिक्षु के रूप में तैनात थे। इन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे कि जी0ए0एस0ए0बी0 एवं प्राकृतिक संसाधन लेखांकन पर कार्यशाला, आंकड़ा विश्लेषण, आईडिया पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि में संभाग किया।