जीपीएफ
कार्यालय महालेखाकार ( लेखा एवं हकदारी)-उत्तराखण्ड, देहरादून के द्वारा ल्रगभग 58 हजार अभिदाताओं के सा0भ0नि0 खातों का रख-रखाव किया जाता है, जिनमें उत्तराखण्ड राज्य के अखिल भारतीय सेवा के अधीनस्थ एवं चतुर्थ श्रेणी से भिन्न कार्यरत कर्मचारी शमिल है। उक्त अभिदाताओं के सा0भ0 नि0 खाता सं0 विभाग के नाम से आरम्भ किये जाते है एवं सा0 भ0नि0 खातों का रख-रखाव उत्तराखण्ड की सा0भ0नि0 नियमावली के द्वारा किया जाता है।