अखिल भारतीय सेवा (AIS) अधिकारियों, राज्य के उच्च न्यायालय के उच्च न्यायिक सेवा (HJS) अधिकारियों तथा प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) अधिकारियों से लंबी अवधि के अग्रिमों (मकान निर्माण अग्रिम, मोटर कार अग्रिम, कंप्यूटर अग्रिम) की वसूली (मूलधन और ब्याज राशि) की निगरानी।

उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को वेतन पर्ची जारी करना, अवकाश पात्रताएं (Leave Entitlements), तथा पेंशन, ग्रेच्युटी, पेंशन का एकमुश्त भुगतान (Commutation amount) और अवकाश नकदीकरण (Leave Encashment) जैसे सेवानिवृत्ति लाभों का प्राधिकरण।