ऋण लेखा
यह कार्यालय, उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा राज्य की विभिन्न संस्थाओं को प्रदत्त संस्थागत ऋणों के प्रबंधन तथा राज्य सरकार के कर्मचारियों को गृहनिर्माण अग्रिम (HBA) / मोटरकार अग्रिम (MCA) / कम्प्यूटर अग्रिम (CA) के अंतर्गत प्रदत्त व्यक्तिगत ऋणों से संबंधित कार्यों का निष्पादन करता है। व्यक्तिगत ऋण के मामले में “अदेयता प्रमाण पत्र ” (No Dues Certificate – NDC) जारी किया जाता है।