सा0भ0नि0 की जानकारी
-
पूछे जाने वाले प्रश्न
- फंड में शामिल होने की पात्रता
- सामान्य भविष्य निधि अभिदान
- सा.भ.नि नया खाता आवंटन
- अग्रिम भुगतान
- आहरण
- अन्तिम भुगतान
- सा0भ0नि0 खाता वार्षिक विवरण
- सा0भ0नि0 अंतिम भुगतान स्थिति
- सा0भ0नि0 अंतिम भुगतान प्राधिकार पत्र
- सा0भ0नि0 लेजर कार्ड
- लुप्त अंषदानों का समायोजन
- जी0पी0एफ0 खाता खोलने हेतु
- भ. नि. धि खातो का शेष राशि
- सामान्य भविष्य निधि गणना
- फुल वान्ट, पार्ट वान्ट एवं अनपोस्टेड आईठम से संबंधित प्रतिवेदन
- सी0ए0जी0 शिकायती पत्रों की स्थिति
- शिकायतें/ प्रतिपुष्टि/अभियोग
वित्तीय वर्ष के समापन के उपरांत महालेखाकार द्वारा प्रत्येक सदस्य हेतु वार्षिक लेखा विवरण (Annual Accounts Statement) डिजिलॉकर एवं https://gpfonline.uk.gov.in/ पर अपलोड किया जाता है, जिसमें वर्ष के 1 अप्रैल का प्रारम्भिक शेष, वर्ष के दौरान की गई कटौतियों, आहरण एवं 31 मार्च तक आगणित ब्याज को जोड़कर 31 मार्च का अंतिम अवशेष प्रदर्शित रहता है। अभिदाताओं को किसी भी प्रकार की आपत्ति की स्थिति में 3 माह के भीतर कार्यालय महालेखाकार में सूचित करना होता है। तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर विवरण प्राप्त होने की तिथि से तीन माह के भीतर महालेखाकार को इसकी सूचना देना आवश्यक है।
वर्ष 2003-04 के पश्चात की वार्षिक लेखा पर्ची कार्यालय बेवसाइट https://gpfonline.uk.gov.in/ पर मौजूद है।

