सा0भ0नि0 की जानकारी
- पूछे जाने वाले प्रश्न
- फंड में शामिल होने की पात्रता
- सामान्य भविष्य निधि अभिदान
- सा.भ.नि नया खाता आवंटन
- अग्रिम भुगतान
- आहरण
- अन्तिम भुगतान
- सा0भ0नि0 खाता वार्षिक विवरण
- सा0भ0नि0 अंतिम भुगतान स्थिति
- सा0भ0नि0 अंतिम भुगतान प्राधिकार पत्र
- सा0भ0नि0 लेजर कार्ड
- लुप्त अंषदानों का समायोजन
- जी0पी0एफ0 खाता खोलने हेतु
- भ. नि. धि खातो का शेष राशि
- सामान्य भविष्य निधि गणना
- फुल वान्ट, पार्ट वान्ट एवं अनपोस्टेड आईठम से संबंधित प्रतिवेदन
- सी0ए0जी0 शिकायती पत्रों की स्थिति
- शिकायतें/ प्रतिपुष्टि/अभियोग
प्रत्येक वार्षिक लेखाबंदी के पश्चात, महालेखाकार उत्तराखण्ड की वेबसाइट पर प्रत्येक अभिदाता की वार्षिक लेखा पर्ची उपलोड कर दी जाती है। जिसमें वर्ष के 1 अप्रैल का प्रारम्भिक शेष, वर्ष के दौरान की गई कटौतियों, आहरण एवं 31 मार्च तक आगणित ब्याज को जोड़कर 31 मार्च का अंतिम अवशेष प्रदर्शित रहता है। अभिदाताओं को किसी भी प्रकार की आपत्ति की स्थिति में 3 माह के भीतर कार्यालय महालेखाकार में सूचित करना होता है। वर्ष 2003-04 के पश्चात की वार्षिक लेखा पर्ची कार्यालय बेवसाइट http://gpfonline.uk.gov.in/ पर मौजूद है।