वित्तीय वर्ष के समापन के उपरांत महालेखाकार द्वारा प्रत्येक सदस्य हेतु वार्षिक लेखा विवरण (Annual Accounts Statement) डिजिलॉकर एवं https://gpfonline.uk.gov.in/ पर अपलोड किया जाता है, जिसमें वर्ष के 1 अप्रैल का प्रारम्भिक शेष, वर्ष के दौरान की गई कटौतियों, आहरण एवं 31 मार्च तक आगणित ब्याज को जोड़कर 31 मार्च का अंतिम अवशेष प्रदर्शित रहता है। अभिदाताओं को किसी भी प्रकार की आपत्ति की स्थिति में 3 माह के भीतर कार्यालय महालेखाकार में सूचित करना होता है। तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर विवरण प्राप्त होने की तिथि से तीन माह के भीतर महालेखाकार को इसकी सूचना देना आवश्यक है।

वर्ष 2003-04 के पश्चात की वार्षिक लेखा पर्ची कार्यालय बेवसाइट https://gpfonline.uk.gov.in/ पर मौजूद है।