पेंशनरों का कोना
वित्त विभाग ओडिशा द्वारा ज्ञापन सं. Pen-200/2017/28300/F dated 23.09.2017 के तहत 2016 के पहले तथा 2016 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के लिए पेंशन संशोधन अधिसूचना जारी की गई है। संशोधन संबंधी आदेश वेबसाइट https://finance.odisha.gov.in/. पर देख सकते हैं।