हमारे बारे में
परिकल्पना(विज़न)
एस.ए.आई इंडिया का उद्देश्य वह दर्शता है जो हम बनने को इच्छुक हैं : हम राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोक क्षेत्र में लेखांकन एवं लेखापरीक्षा में वैश्विक रूप से अग्रणी एवं प्रारम्भकर्ता होने के लिए प्रयत्नशील हों एवं लोकवित्त तथा शासन पर स्वतंत्र,विश्वसनीय, संतुलित एवं संबद्ध रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं I
उद्देश्य(मिशन )
हमारा मिशन हमारे वर्तमान भूमिका को उच्चरित करता है एवं बताता है कि आज हम क्या कर रहे हैं : भारतीय संविधान के अधिदेश द्वारा हम जवाबदेही, पारदर्शिता ,उच्च गुणवत्तापूर्ण लेखा एवं लेखापरीक्षा द्वारा अच्छे प्रशासन को बढावा देते हैं और हमारे हितधारकों ,विधायिका, कार्यपालिका एवं लोकजन को लोकनिधियां कुशलतापूर्वक एवं इच्छित उद्देश् के लिए प्रयुक्त किये जा रहे हैं , इसका स्वतंत्र आश्वाशन प्रदान करते हैं I
मूल मूल्य
हमारे मूल मूल्य उन सभी के लिए मार्गदर्शक हैं जो हम करते हैं और हमें अपने प्रदर्शन,स्वतंत्रता,निष्पक्षता,निष्ठा,विश्वसनीयता,व्यावसायिक उतकृष्टता,पारदर्शिता, सकरात्मक का आकलन करने के लिये बेंचमार्क प्रदान करते हैं I