हमारे बारे में
श्री सी.एम .सिंह, भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा
प्रधान महालेखाकार ( लेखा एवं हकदारी ) ने 17/08/2018 को पदभार ग्रहण किया I
इस कार्यालय में प्रधान महालेखाकार के रूप में 17/08/2018 को पदभार ग्रहण किया I वो राजनीति शास्त्र में स्नातोत्कर हैं एवं 1994 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा अधिकारी हैं I वर्तमान प्रभार से पहले वो भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक कार्यालय में प्रधान निदेशक के पद पर आसीन थे I उन्होंने महालेखाकार गुजरात एवं प्रधान निदेशक आर टी आई, रांची में अपनी सेवा दी है I उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में भी आन्तरिक लेखापरीक्षक के रूप में सेवा प्रदान की है I उनकी भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा के अंतर्गत अन्य जिम्मेदारिओं में वरीय उपमहालेखाकर के रूप में महालेखाकार (लेखापरीक्षा), झारखण्ड का कार्यालय एवं उपमहालेखाकर(लेखापरीक्षा), महाराष्ट्र का कार्यालय शामिल है I