वेतन पर्ची को जारी करना
सम्बंधित कोषागार/निकासी एवं व्ययन अधिकारी को वेतन पर्ची की प्रति के साथ ,अधिकारी को वेतन पर्ची जारी की जाती है I निकासी एवं व्ययन अधिकारी विपत्र (बिल) बनाते हैं एवं उसे एक्सेस संख्या /कण्ट्रोल संख्या के साथ कोषागार अधिकारी को ऑनलाइन प्रेषित करते हैं I परीक्षण के बाद ,कोषागार अधिकारी विपत्र (बिल) को पारित करते हैं एवं सीधे लाभार्थी अधिकारी के खाते में राशि भेजते हैं ।