प्रमंडलीय लेखाकार एवं प्रमंडलीय लेखा अधिकारी संवर्ग
प्रमंडलीय लेखाकारों का तिहरा कार्य है जैसा कि बिहार लोक निर्माण कार्य लेखा कोड ( झारखण्ड द्वारा अपनाया गया है ) के अध्याय 3 में कहा गया है –
- लेखाकार की तरह – प्रस्तावित नियमों एवं उसके सामने प्रस्तुत किये गए आंकड़ो से प्रमंडल के लेखे के संकलक के रूप में I
- मुख्य लेखापरीक्षक के रूप में जिम्मेदारी पूर्वक प्रारंभिक लेखे ,वाउचर , इत्यादि से कुछ प्रारंभिक जांच करना I
- वित्तीय सहायक के रूप में अर्थात् प्रमंडलीय अधिकारी को लेखे एवं बजट प्राक्कलन से सम्बंधित सभी मामलों में या वित्तीय नियमों के सामान्य संचालन में एवं सलाहकार और सामान्य सहायक के रूप में I