पेंशन की जानकारी
- पेंशन कार्य के बारे में
- पेंशन की श्रेणियां
- पारिवारिक पेंशन
- जिम्मेवार प्राधिकारी
- पेंशन का इतिहास /पृष्ठभूमि
- पेंशन कागजातों की प्रक्रिया हेतु मानक दिशानिर्देश
- पेंशन आवेदन की प्रक्रिया
- पेंशन के लिए क्या करें एवं क्या न करें
- पेंशन का प्राधिकरण
- पेंशन के वर्ग
- जाँच सूची - पेंशन
- अगले 2 वर्षों में सेवानिवृत्त होने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों की सूची
01.09.2017 से ई- पेंशन पोर्टल के परिपालन के बाद , ऑनलाइन पेंशन आवेदन ई –पेंशन पोर्टल के माध्यम से महालेखाकार कार्यालय में प्राप्त होता है I पेंशन SAI सॉफ्टवेयर के माध्यम से पेंशन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले निम्नलिखित जाँच की जानी चाहिए –
अग्रेषण पत्र /सेवा पुस्तिका /ऑनलाइन पेंशन आवेदन की उपलब्धता-
ई- पेंशन पोर्टल में ऑनलाइन पेंशन आवेदन की स्थिति
- ई- पेंशन पोर्टल में उपलब्धता I
- चाहे निकासी एवं व्ययन अधिकारी /संस्वीकृति पदाधिकारी के स्तर पर लंबित I
- चाहे महालेखाकार को इलेक्ट्रानिकली अग्रेषित I
ऑनलाइन पेंशन कागजातों में जाँच
- पेज संख्या 06 ,अर्थात् निकासी एवं व्ययन अधिकारी एवं संस्वीकृति पदाधिकारी द्वारा विधिवत प्रतिहस्ताक्षरित पेंशन दावे से संबंधित पेंशन भोगी घोषणा I
- पेज संख्या 07 , अर्थात्, वर्णात्मक रोल सक्षम प्राधिकारी द्वारा विधिवत रूप से सत्यापित संयुक्त फोटोग्राफ के सम्बन्ध में , परिवार की वैवाहिक स्थिति के साथ विवरणी , पेंशन भोगी के नमूने हस्ताक्षर सक्षम प्राधिकारी द्वारा सत्यापित एवं निकासी एवं व्ययन अधिकारी एवं संस्वीकृति पदाधिकारी द्वारा विधिवत रूप से प्रतिहस्ताक्षरित I
- पृष्ठ संख्या 8, अर्थात् संस्वीकृत प्राधिकारी द्वारा पेंशन लाभों की संस्वीकृति I
सेवा पुस्तिका में की जाने वाली जाँच
- चाहे वास्तविक या डुप्लीकेट I
- जन्म तिथि एवं नियुक्ति तिथि में गड़बड़ी I
- चाहे सेवा पुस्तिका में सेवानिवृत्ति /मृत्यु सही सत्यापन के साथ दर्ज I
- सेवानिवृत्ति/मृत्यु तक सेवा का सत्यापन I
- अनुपस्थिति अवधि का विनियामतिकरण I
- सेवानिवृत्ति/मृत्यु की तिथि तक वेतन का विनियामतिकरण I
- वेतन आयोगों द्वारा वेतन निर्धारण एवं ACP/MACP प्रदान करते समय जिला लेखे पदाधिकारी द्वारा पुनरीक्षित I
- निलंबन से संबंधित आदेश I
- दो पत्नी मामले के परिप्रेक्ष्य में , बच्चों के साथ परिवार की विवरणी I
- बिना अहर्क अवधि I
- वेतन निर्धारण में सुधार I
पेंशन आवेदन में साथ संलग्न दस्तावेज़
- लापता व्यक्ति की FIR प्रति एवं पुलिस रिपोर्ट I
- अवयस्क परिवार पेंशन के सम्बन्ध में विधि न्यायालय द्वारा अभिभावक प्रमाणपत्र I
- दिव्यांग पारिवारिक सदस्य के सम्बन्ध में शारीरिक दिव्यांगता प्रमाणपत्र I
- सक्षम पदाधिकारी द्वारा मांग सहित /मांग रहित प्रमाणपत्र I
- राजपत्रित पेंशन भोगियों के मामले में दीर्घकालीन अग्रिम के सम्बन्ध में अर्थात् महालेखाकार कार्यालय द्वारा
- जारी किये गए गृह निर्माण अग्रिम/ मोटर कार अग्रिम /विवाह एवं विवध मांग सहित /मांग रहित प्रमाणपत्र I
- लोक निर्माण कार्य विभाग द्वारा सरकरी आवास के अधिग्रहण /खाली करने से संबंधित प्रमाणपत्र I
- अंतिम वेतन प्रमाणपत्र I
- राजपत्रित अधिकारी के सम्बन्धमें सेवा इतिहास, जिनका वेतन पर्ची वित्त विभाग द्वारा जारी किया जाता है I(दावा कोषांग )