प्रशासन
प्रशासन शाखा , उप महालेखाकार ( प्रशासन ) के प्रभार के अंतर्गत आता है , जो मुक्यतः निम्निलिखित कार्य करता है –
मानव सम्पदा प्रबंधन
में भर्ती नीति , स्पोर्ट्स कोटा से संबंधित निति एवं अनुकम्पा नियुक्ति , पदोन्नति, प्रतिनियुक्ति, सेवानिवृति , कर्मचारियों को काम पर रखने की नीति, कर्मचारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति , मासिक वेतन एवं कर्मचारियों का वेतन निर्धारण , सभी कर्मचारियों के व्यक्तिगत पंजी एवं सेवा पुस्तिकाओं का रखरखाव, कर्मचारियों का वेतन निर्धारण एवं पदोन्नति नीतियों, ए .पी .आर , अनुशानात्मक मामलों का ससमय निष्पादन का रखरखाव किया जाता है I
बजट एवं व्यय प्रबंधन
में संशोधित प्राक्कलन एवं बजट प्राक्कलन , BFMS के द्वारा मासिक व्यय का मिलान, मासिक पुनरीक्षण प्राक्कलन का निर्माण एवं निधि की स्थिति एवं प्राक्कलन व्यय की निगरानी BFMS के द्वारा किया जाता है I
पी.ए.ओ.प्रबंधन
DDO के वेतन का ससमय भुगतान एवं व्यक्तिगत बचत खाता की अपलोडिंग , GEPG वेबसाइट ,डीसी ,सामान्य भविष्य निधि ,यात्रा भत्ता , चिकित्सीय बिल का 07 कार्य दिवस के अन्दर निष्पादन, मासिक लेखे अंतिम एवं जमा आनेवाले महीने के 7वी .तारीख से पहेले, बकाया न भुगतान किये गए चेक का निष्पादन, पी ए ओ उचंत -86580-00-101, भविष्य निधि का रखरखाव NSDL में NPS का जमा ,1250 पेंशन भोगियों को पेंशन का भुगतान PAO काउंटर के माध्यम से किया जाता है I
कर्मचारियों के दावों की जांच एवं अनुमोदन , जैसे –यात्रा भत्ता ,छुट्टी यात्रा रियायत (LTC) छुट्टी नगदीकरण एवं व्यक्तिगत दावों तथा चिकित्सीय दावें I
अन्य कार्यों में अपील्स ,RTI एवं न्यायालय मामलों के रिटर्न्स ससमय भरा जाना शामिल है I