श्री हरि प्रकाश

वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन)

श्री हरि प्रकाश 2010 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (भा.लेप एवं ले.से) के अधिकारी हैं । इन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएनएनआईटी से एमबीए किया है। इस कार्यालय में कार्यभार संभालने से पहले वे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत एलबीएसएनएए, मसूरी में प्रबंधन के प्रोफेसर थे। इन्होंने 18.01.2024 के पूर्वाह्न में प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) असम के कार्यालय में वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) का कार्यभार संभाला।

 

श्री के रघु कुमार

उप महालेखाकार (पेंशन एवं निधि)

श्री के रघु कुमार 2021 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (भा.लेप एवं ले.से) के अधिकारी हैं। इन्होंने 08.05.2023 के पूर्वाह्न में प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) असम के कार्यालय में उप महालेखाकार (पेंशन एवं निधि) का कार्यभार संभाला। इस कार्यालय में कार्यभार संभालने से पहले, इन्होंने प्रधान निदेशक (केंद्रीय) लेखापरीक्षा, हैदराबाद के कार्यालय में कार्य किया था।

 

श्री स्नेहाशीष मुखर्जी

उप महालेखाकार (लेखा एवं वीएलसी)

श्री स्नेहाशीष मुखर्जी 2021 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (भा.लेप एवं ले.से) के अधिकारी हैं । इन्होंने 22.01.2024 के अपराह्न में प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) असम के कार्यालय में उप महालेखाकार (लेखा एवं वीएलसी) का कार्यभार संभाला। इस कार्यालय में कार्यभार संभालने से पहले, इन्होंने महानिदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय), कोलकाता के कार्यालय में कार्य किया, जो भारत सरकार के अंतर्गत सिविल कार्यालयों और स्वायत्त निकायों के राजस्व लेखापरीक्षा (जीएसटी) और व्यय लेखापरीक्षा में शामिल था। इन्होंने संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रमों और एजेंसियों के लेखापरीक्षा के संबंध में कुछ विदेशी कार्यभार भी संभाले हैं।