यह वेबसाईट भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक द्वारा सामान्य जनता को जानकारी प्रसारित करने के लिए विकसित की गई है। यद्यपि इस वेबसाइट पर दी गई सामग्री की सत्यता और वैधता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए गए है, यह सामग्री कानूनी वक्तत्य की व्याख्या अथवा किसी कानूनी उद्येश्य के लिए इसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए ।
वेब सामग्री सीएजी द्वारा बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन के विषयाधीन है । यदि अधिनियम, नियम, विनियम, नीति विवरण आदि के संबंध में जो जानकारी वेबसाईट पर दी गई है और संबंधित अधिनियम, नियम, विनियम, नीति विवरणों आदि में अंतर्विष्ट सामग्री में कुछ अंतर पाया जाता है तो परवर्ती पाठ्य प्रभावी होगा ।
किसी भी परिस्थिति के अंतर्गत सीएजी इस वेबसाईट के प्रयोग के संबंध में या उत्पन्न परिसीमा के बिना, अप्रत्यक्ष या परिस्थिति जन्य हानि या नुकसान या किसी व्यय, हानि या नुकसान सहित डाटा के प्रयोग या उपयोग से हुई हानि के प्रति दायी नहीं होगा । ये नियम एवं शर्ते भारतीय कानून द्वारा नियंत्रित तथा उनके अनुसार व्याख्यायित की जाएंगी । इन नियम एवं शर्तों के अंतर्गत उत्पन्न कोई भी वाद भारतीय न्यायालयों के क्षेत्राधिकार के विषयाधीन होगा ।
इस वेबसाईट पर ड़ाली गई जानकारी में गैर सरकारी/निजी संस्थाओं द्वारा निर्मित और अनुरक्षित जानकारी के लिए हाईपरटेक्स्ट लिंक या पॉइंटर शामिल हो सकते हैं । सीएजी ये लिंक और पॉइंटर केवल प्रयोक्ता की जानकारी और सुविधा के लिए उपलब्ध करा रहा है । जब किसी बाह्य वेबसाईट के लिए लिंक का चयन किया जाता है, प्रयोक्ता इस वेबसाइट को छोड़ देता है और यह बाह्य वेबसाईट के स्वामी/प्रयोजकों की निजता और सुरक्षा नीतियों के विषयाधीन है । सीएजी हर बार ऐसे लिंक किए गए पृष्ठों की उपलब्धता की गारंटी नहीं देता ।