उप महालेखाकार/वरिष्ठ उप महालेखाकार के रैंक के भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा अधिकारी के नेतृत्व में पेंशन ग्रूप द्वारा निम्नलिखित के पेंशन संबंधी दावों का सत्यापन एवं प्राधिकार का कार्य किया जाता है –
- केरल राज्य सरकार के सभी कर्मचारी
- गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं के कर्मचारी (स्थानीय निकायों के स्कूलों सहित), जो केरल सरकार के नियमों के अधीन पेंशन के पात्र हैं
- केरल संवर्ग के अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों के पेंशन प्रकरण
- केरल उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त होनेवाले उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
- केरल लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य
- केरल में पेंशन आहरित करनेवाले अन्य सरकारों के कर्मचारी
- एम एल ए पेंशन, केरल स्वतंत्रता सेनानी पेंशन जैसे राजनीतिक पेंशन, तिरुवितांकूर के भूतपूर्व महाराज द्वारा स्वीकृत एवं अब तक जारी राजस्व पेंशन
- अन्य सरकारों की पेंशन जैसे कि बरमा परिवार पेंशन, श्रीलंका पेंशन, सिंगापोर पेंशन आदि
- केरल राज्य निर्वाचन आयोग
- केरल कलामंडलम
संदर्भ पुस्तकें
- केरल सेवा नियमावली भाग – III, समय-समय पर यथासंशोधित
- के एस आर भाग-III के पेंशन (संराशीकरण) नियमों का परिशिष्ट X
- उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश (वेतन एवं सेवा की शर्तें) अधिनियम 1954
- अखिल भारतीय सेवा (डी सी आर बी) नियमावली 1958, अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों के पेंशन प्रकरणों से संबंधित है
- केरल खजाना संहिता खंड़ I एवं II में पेंशन भुगतान से संबंधित नियम एवं आदेश शामिल हैं
- अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए केरल लोक सेवा आयोग विनियम
- राज्य निर्वाचन आयोग