ग्रुप अधिकारियों की विवरणिका
सुश्री उषा एस पिल्लई
उप महालेखाकार (निधि)
सुश्री उषा एस पिल्लई, आईएएएस भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा के2021 बैच से संबंधित हैं । उन्होंने जनवरी 2024 में महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), केरल का कार्यालय, तिरुवनंतपुरम में उप महालेखाकार (निधि) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया । वे मुंबई विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक हैं।