उ.म.ले(प्र)

लोक प्राधिकरण के तौर पर सी. पी. आई. ओ. दायित्वों से अलग उ.म.ले(प्र) कार्यालय प्रशासन, भर्ती, प्रोन्नति, स्थापना, अनुशासनात्मक मामले तथा स्टाफ मामलों को देखेंगा।

उ.म.ले (लेखा व वीएलसी, डब्लू एंड एफ)

आंध्र प्रदेश के भु.ले.अ तथा कोषागारों से प्राप्त समेकित लेखों से मासिक सिविल लेखों को तैयार करना। आ.प्र के निर्माण तथा वन विभाग लेखों का रखरखाव करना ।

उ.म.ले(हकदारी)

आ.प्र सरकार के कर्मचारियों, आ.प्र कैडर के अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों, न्यायिक अधिकारियों तथा संवैधानिक प्राधिकरणों जैसे आं.प्र  उच्च न्यायलय, आं.प्र लोक सेवा आयोग के सदस्यों, लोकायुक्त तथा प्रशासनिक न्यायाधिकरणों, स्वतंत्रता सेनानियों के राजनैतिक पेंशन लाभों का सत्यापन तथा प्राधिकर। आं.प्र सरकार के कर्मचारियों के सा.भ.नि लेखों का  रखरखाव, वार्षिक लेखा विवरणियों को जारी करना तथा आ.प्र कर्मचारियों की सेवा निवृति तथा मृत्यु के संबंध में सा.भ.नि राशि का प्राधिकरण, आं.प्र कैडर मे अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों के जी.पी.एफ.खातों का रखरखाव करना ।