राज्य व्यवस्था
म.ले(ले.व.ह) कोषागारों के लेन-देन की जांच करने के लिए लेखों के रखरखाव का तथा नियमों-विनियमों में निर्धारित अन्य आलेखों का सत्यापन करने के लिए समय-समय पर निरीक्षण करेगा। ये निरीक्षण इस दौरान पायी गयी अनियमितताओं को शामिल करने वाली निरीक्षण रिपोर्ट द्वारा जांचे जाऐंगे। सभी निरीक्षण रिपोर्ट समेकन के लिए सबंधित उपकोषागारों को तथा विधिवत चिन्हित प्रतिलिपियां संबंधित जिला कोषागार तथा कोषागार तथा लेखा के निदेशक को जारी किए जाएगें। कोषागार संहिता सं-1 के टी आर 31 के अन्तर्गत निर्देशानुसार कोषाधिकारी लेखा परीक्षा हाने के बाद की आपत्तियों का निपटान इनके प्राप्त होने के एक पखवाड़े के अन्दर करेगा और समय-समय पर पैरा के समाधान पर निगरानी करने के लिए एक लेखा परीक्षा पंजी का रखरखाव करेगा। आंध्रप्रदेश राज्य में कोषागार तथा उपकोषागार लेखा निदेशालय के प्रशासनिक नियंत्रक जो कि राज्य सरकार के वित्त विभाग के अधीन है, में काम करता है । आंध्रप्रदेश राज्य में 33 डीटीओ, 94 एसटीओ 9 एपीपीओ है जिनका डीटीए समेत प्रतिवर्ष निरीक्षण कराया जाता है ।