लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-I
लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-। परिचय
यह लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह राज्य सरकार की 29 कंपनियों तथा सौंपे गये दो सांविधिक निगमों और दो स्वायत्त निकायों के वित्तीय सत्यापन लेखापरीक्षा और अनुपालन लेखापरीक्षा के लिए उत्तरदायी है । इसके अलावा, समूह राज्य सरकार के तीन विभागों का अनुपालन लेखापरीक्षा भी करता है। लेखापरीक्षा कार्य सीएजी (डीपीसी) अधिनियम, 1971 की धारा 13, 14, 16, 19 और 20 के अन्तर्गत किया जाता है।
इससे पहले (2018-19 तक) इस समूह ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट तैयार की है। वर्ष 2020 से लेकर आगे भविष्य में यह समूह ऊर्जा क्लस्टर और सूचना प्रौद्योगिकी क्लस्टर पर लेखापरीक्षा प्रतिवेदन तैयार करेगा। इसके अलावा, समूह द्वारा राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों पर सामान्य प्रयोजन के वित्तीय प्रतिवेदन पर भी एक प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।