अनुपालन
राजस्थान

भारत के नियंत्रक -महालेखापरीक्षक का स्थानीय निकायों पर प्रतिवेदन (31 मार्च 2020 को समाप्त हुए वर्ष के लिए ) राजस्थान सरकार वर्ष 2022 का प्रतिवेदन स. 2

दिनांक जिस पर रिपोर्ट की गई है:
Thu 22 Sep, 2022
शासन को रिपोर्ट भेजने की तिथि:
सरकार के प्रकार:
राज्य
क्षेत्र स्थानीय निकाय,कृषि एवं ग्रामीण विकास

अवलोकन

इस प्रतिवेदन में दो भाग शामिल हैं :

भाग-क में पंचायती राज संस्थाओं पर टिप्पणियां शामिल है | इस भाग में दो अध्याय शामिल हैं| अध्याय-I में ‘पंचायती राज संस्थाओं की कार्यप्रणाली, जवाबदेही तंत्र और वित्तीय रिपोर्टिंग मामलों का विहंगावलोकन’ और अध्याय-II में ‘मेवात क्षेत्र विकास योजना का कार्यान्वयन’ पर विषयक लेखापरीक्षा, ‘महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना’ तथा ‘पंचम राज्य वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित अनुदानों का निर्मोचन एवं उपयोजन’ पर दो वृहद अनुच्छेद और अनुपालन लेखापरीक्षा के छ: अनुच्छेद शामिल हैं |

भाग-ख में शहरी स्थानीय निकाय शामिल हैं | इस भाग में दो अध्याय शामिल हैं | अध्याय-III में ‘शहरी स्थानीय निकायों की कार्यप्रणाली, जवाबदेही तंत्र और वित्तीय रिपोर्टिंग मुद्दों का विहंगावलोकन’ शामिल है और अध्याय- IV में चार अनुपालन लेखापरीक्षा अनुच्छेद शामिल हैं |

ऑडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें

Back to Top