अनुपालन
राजस्थान

प्रतिवेदन संख्या - 2 वर्ष 2021 राजस्थान सरकार –भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (अनुपालन लेखापरीक्षा)

दिनांक जिस पर रिपोर्ट की गई है:
Tue 14 Sep, 2021
शासन को रिपोर्ट भेजने की तिथि:
सरकार के प्रकार:
राज्य
क्षेत्र उद्योग एवं वाणिज्य,कृषि एवं ग्रामीण विकास,सामाजिक कल्याण,सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर,शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,कर एवं शुल्क

अवलोकन

भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक (सीएजी) का यह प्रतिवेदन राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के चयनित कार्यक्रमों तथा गतिविधियों की अनुपालन लेखापरीक्षा में उजागर हुए मामलों से सम्बंधित है |

इस प्रतिवेदन में दो भाग हैं:

भाग-क में राजस्व उपार्जन विभागों यथा वाणिज्यक कर, भू-राजस्व, पंजीयन एवं मुद्रांक तथा राज्य आबकारी की लेखापरीक्षा के दौरान की गई लेखापरीक्षा टिप्पणियाँ सम्मिलित हैं |

भाग-ख में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा किये गये व्ययों पर महत्त्वपूर्ण लेखापरीक्षा टिप्पणियाँ सम्मिलित हैं |

ऑडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें

Back to Top