प्रशासन
कार्यालय के कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, मुंबई में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। यह कार्यालय अपने वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान मुंबई के द्वारा आवंटित स्लॉट के अनुसार अपने अधिकारियों /कर्मचारियों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए नामांकित करता है।
इसके अतिरिक्त एक प्रशिक्षण केंद्र अन्य प्रयोक्ता कार्यालयों को कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I), गुजरात राजकोट आवश्यकतानुसार कार्यालय जैसे कार्यालय प्रधान महालेखाकार(लेखापरीक्षा-II)गुजरात अहमदाबाद, कार्यालय महालेखाकार (ले.व ह.) गुजरात राजकोट तथा पोस्ट एवं टेलीग्राम लेखापरीक्षा कार्यालय अहमदाबाद को प्रशिक्षण प्रदान करता है। तकनीकी मार्गदर्शन हेतु यह प्रशिक्षण केंद्र क्षेत्रीय संस्थान, मुंबई से जुड़ा हुआ है। उपयोगकर्ता कार्यालयों के लिए यह केंद्र नियमित रूप से नियमित विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इसके अतिरिक्त विभिन्न नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाता है तथा इसके साथ ही अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभयारथियों के लिए प्रारम्भिक परीक्षा तथा गृह प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का आयोजन भी करता है।