कार्यालय
महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I)
शाखा कार्यालय अहमदाबाद सहित कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I) गुजरात, राजकोट का सम्पूर्ण पर्यवेक्षण।
लेखापरीक्षा परतिवेदन अनुभाग तथा आंतरिक जांच लेखापरीक्षा अनुभाग (आईटीए) का प्रत्यक्ष प्रभार।
महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I) गुजरात के अधीन चार समूह अधिकारी (उप- महालेखाकार सामान्य) जो कि राजकोट स्थित प्रशासन समूह, तथा तीन लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह (एएमजी) जिनके नाम एएमजी- I ए एमजी -II, राजकोट में तथा एएमजी -III जो कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा II) गुजरात के अहमदाबाद परिसर में स्थित विंग के प्रमुख हैं।