सामान्य क्षेत्र लेखापरीक्षा
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के कर्तव्यो एवं सेवा की शर्तों के अधिनियम 1971 की धारा 13,14,तथा 16 के अंतर्गत लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह III अनुभाग राज्य सरकार के कृषि, किसान कल्याण एवं सहकारिता,नर्मदा जल संसाधन तथा कल्पसर, सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनल) तथा संस्कृति व पर्यटन विभागों के अंतर्गत आने वाले कार्यालयों से संबंधित निरीक्षण प्रतिवेदनों की जांच, निर्गमन तथा अनुसरण का कार्य करता है।
हालांकि सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग और जनजातीय विकास, सामाजिक क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, किन्तु इन विभागों के लेखापरीक्षा को उचित आवंटन के उद्देश्य से इस कार्यालय के तीन कार्यरत लेखापरीक्षा विंग को दिया गया है।