प्रकाशन एवं प्रतिवेदन
वर्ष 2011 तक स्थानीय निकायों पर वार्षिक तकनीकी निरीक्षण रिपोर्ट, वरिष्ठ उप महालेखाकर (एलबीएए) के पूर्व कार्यालय द्वारा तैयार किया गया। अप्रैल 2012 से इस कार्यालय के साथ वरिष्ठ उप महालेखाकर (एलबीएए) के पूर्व कार्यालय के विलय के बाद से यह कार्यालय वर्ष 2011-12/2012 -13 से आगे के लिए लेखापरीक्षा रिपोर्ट (स्थानीय निकाय) तैयार करता है। लेखापरीक्षा रिपोर्ट (स्थानीय निकाय) पर लोक लेखा समिति द्वारा चर्चा/ जांच की जा रही है।