हमारे बारे में
दूरदर्शिता
साई, भारत की दूरदर्शिता यह निर्देशित करती है कि हम कुछ बनने के लिए क्या अभिलाषा रखते हैं। हम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर निजी क्षेत्र के लेखा प्रणाली में उत्तम पद्दयति को अपनाकर वैश्विक अग्रसर व पहल्कर्ता बनने के लिए प्रयत्नशील हैं तथा अपने सरकारी तंत्र और निजी क्षेत्र को स्वतंत्र, विश्वशनीय, समतुल्य तथा समयबद्ध तरीके से रिपोर्टिंग करने हेतु प्रयासरत हैं।
उद्देश्य
हमारा उद्देश्य हमारी भूमिका को प्रस्तुत कर्ता है हमारे कर्तव्य का वर्णन कर्ता है। भारत के संविधान द्वारा ही हम अधिदेशित उच्च गुणवत्ता के लेखापरीक्षण तथा लेखाकरण के माध्यम से हम हमारी जवाबदेही, पारदर्शिता तथा अच्छे अधिशासन को उन्नत करते हैं और जो दावेदार हैं, विधानमंडल, कार्यकारिणी तथा आम जनता को स्वतंत्र विश्वशनीयता अथवा आसवासन मोहाइया करवाते हैं कि लोक निधियों का दक्षतापूर्वक तथा अभिप्रेत उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है।
नैतिक मूल्य
हम जो कुछ करते हैं उसके लिए हमारे नैतिक मूल्य ही उन सभी के लिए दिशा आलोकित करते हैं और हमारे निष्पादन, निर्धारण तथा हमारी स्वतन्त्रता, उद्देश्यों, सत्यनिष्ठा, विश्वसनीयता, पारदर्शिता, व्यवशायिक दक्षता तथा सकारात्मक पाहुच के लिए, हमें बेंच मार्क देते हैं।