सामाजिक क्षेत्र लेखापरीक्षा-I
कार्यालय का लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह (एएमजी-I) अनुभाग राज्य सरकार के 08 विभागों (i) शिक्षा, (ii) स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण, (iii) महिला तथा बाल विकास, (iv) सामाजिक न्याय तथा सशक्तिकरण, (v) जनजातीय विकास, (vi) श्रम व रोजगार, (vii) खेलकूद, युवा व सांस्कृतिक गतिविधियां, (vii) पर्यटन की लेखापरीक्षा का पर्यवेक्षण करता है जिसे भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक के कर्तव्य शक्तियाँ एवं सेवा के शर्तों के अधिनियम 1971 के विभिन्न वर्गों के अंतर्गत लेखापरीक्षित किया जाता है तथा इसके अलावा समूह के अधिकारक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राज्य के सभी स्वायत निकायों तथा सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों की भी लेखापरीक्षा करता है। कार्यालय के लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह (एएमजी-I) अनुभाग के ओएडी-III, ओएडी-IV, तथा फा समूह के पार्यवेक्षण का प्रभार भी है।