कार्यालय
कार्यालय प्रधान महालेखाकार (आर्थिक एवं राजस्व लेखापरीक्षा) गुजरात, अहमदाबाद के परिसर में स्थित शाखा कार्यालय का नेतृत्व भी उप महालेखाकार (सामान्य क्षेत्र) द्वारा किया जाता है।
शाखा कार्यालय, अहमदाबाद में उप महालेखाकार (सामान्य क्षेत्र) लेखापरीक्षा के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण के अधीन दो विंग –सामान्य क्षेत्र लेखापरीक्षा विंग तथा एफ़आईएफ़आईएनएटी-एसएफ़आर विंग कार्यरत हैं जहां सामान्य क्षेत्र विंग द्वारा राज्य सरकार के विभागों/ एजेंसियों/ सामान्य क्षेत्र में निहित निकायों के लेखों की लेखापरीक्षा की जाती है वहीं एफ़आईएफ़आईएनएटी-एसएफ़आर विंग द्वारा मुख्य रूप से वित्तीय लेखों तथा विनियोजन लेखों की लेखापरीक्षा का कार्य तथा उनका वित्तीय प्रमाणन किया जाता है।