राज्य लेखापरीक्षा सलाहकार बोर्ड
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के द्वारा मुख्यालय नयी दिल्ली में एक लेखापरीक्षा सलाहकार बोर्ड तथा राज्य स्तर पर ऐसे ही एक राज्य स्तरीय लेखापरीक्षा सलाहकार बोर्ड का गठन लेखापरीक्षा को प्रभावी बनाने तथा तैयार किए गए लेखापरीक्षा प्रतिवेदन में उत्कृष्टता लाने के उद्देश्य से तथा विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी व्यावसायिक सलाहकारों के अनुभवों को उच्च लेखा प्रबंधन के मध्य साझा करने एवं चर्चा करने हेतु समय समय पर उक्त बोर्ड का गठन किया जाता है।
उक्त सलाहकार समिति में प्रधान महालेखाकार/ महालेखाकार को अध्यक्ष के रूप में तथा कार्यालय प्रधान महालेखाकार/ महालेखाकार कार्यालयों के समूह अधिकारियों को पदेन सदस्य के रूप में नामित करने के अलावा वाह्य सदयों के रूप में राज्य के सेवा निवृत्त् प्रशासनिक अधिकारी तथा अनुभवी व्यावसायिक, प्रख्यात अकादमीय सदस्यों को भी नामित किया जाता है। उक्त बोर्ड के बैठकों के आयोजन तथा बोर्ड का गठन प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II) गुजरात अहमदाबाद द्वारा किया जाता है।