- किसी भी आपातकाल/दुर्घटना/आपत्ति की स्थिति में सभी अधिकारियों/कर्मियों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना एवं कर्मियों के अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में सहायता प्रदान करना।
- महत्वपूर्ण कार्यक्रमों जैसे शहादत दिवस/आतंकवाद विरोधी दिवस/सदभावना दिवस/अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस/सतर्कता जागरुकता सप्ताह का पालन।
- स्पोर्ट्स द्वारा भर्ती हुए कर्मियों को भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग टूर्नामेंट सहित राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के टूर्नामेंट्स में प्रतिभागिता करवाना।
- कर्मियों के सामान्य कल्याण हेतु ध्यान सत्र/आत्म रक्षा प्रशिक्षण का आयोजन।
- ट्रेजरी बिल्डिंग संस्थान के सहयोग से वार्षिक खेलकूद/सांस्क़ृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
- सिस्टर कार्यालयों एवं टी.बी.आई॰ के संयुक्त सहयोग से वार्षिक स्वास्थ्य जांच/नेत्र जांच/रक्तदान शिविर इत्यादि का आयोजन करना।
- मृत सरकारी सेवकों के परिवार को तत्काल सहायता प्रदान करना/उनके आश्रितों के अनुकंपा आधारित नियुक्ति को सुगम बनाना।
- शौचालय/वॉशरुम सहित कार्यालय परिसर की सफाई एवं स्वच्छता का पर्यवेक्षण।
- कार्यालय में पर्याप्त पेय जल एवं वाटर प्यूरीफायर/कूलर्स के ए॰एम॰सी॰ हेतु प्रावधान करना।
- होम
- हमारे परिचय
- कार्य
- प्रशासन
- ऑडिट मेनेजमेंट ग्रुप (एएमजी) - I
- ऑडिट मैनेजमेंट ग्रुप (एएमजी) - II
- ऑडिट मैनेजमेंट ग्रुप (एएमजी) - III
- ऑडिट मैनेजमेंट ग्रुप (एएमजी) - IV
- अनुभाग जो सीधे प्रधान महालेखाकार को रिपोर्ट करते हैं
- कल्याण
- साधन
- प्रकाशन और प्रतिवेदन
- संपर्क करें
- कर्मचारी कॉर्नर
- लेखापरीक्षा दिवस समारोह 2023