सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सक्रिय प्रकटीकरण

मदें

संदर्भ

पर सूचना उपलब्ध

संगठनात्मक संरचना

अध्याय II, 41(b)(i)

कृपया मेनू से 'परिचय और ‘संगठन चार्ट’  टैब को देखें।

कर्तव्य

अध्याय II, 41(b)(ii)

डी.पी.सी अधिनियम

निर्णय लेने की प्रक्रिया

अध्याय II, 41(b)(iii)

स्थायी आदेशों की पुस्तिका

मानदंड

अध्याय II, 41(b)(iv)

लेखापरीक्षण मानक

नियमावली

अध्याय II, 41(b)(v)

नियमावली

रखे गए दस्तावेज

अध्याय II, 41(b)(vi)

संगठन द्वारा रखे गए दस्तावेजों में लेखापरीक्षिती संगठनों एवं सरकार से प्राप्त दस्तावेज़ तथा विभिन्न वर्षों के निरीक्षण प्रतिवेदन और लेखापरीक्षा प्रतिवेदन होते हैं।

परामर्श की व्यवस्था

अध्याय II, 41(b)(vii)

लागू नहीं

बोर्ड/समितियां

अध्याय II, 41(b)(viii)

बोर्ड:

राज्य सलाहकार बोर्ड

समितियां:

निर्देशिका

अध्याय II, 41(b)(ix)

ई.पी.ए.बी.एक्स॰ नंबर सहित टेलिफोन निर्देशिका 

वेतनमान

अध्याय II, 41(b)(x)

सरकारी सेवकों के वेतन मान

बजट

अध्याय II, 41(b)(xi)

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यालय द्वारा बजट आवंटन किया जाता है।

सब्सिडी

अध्याय II, 41(b)(xii)

लागू नहीं

रियायत की परमिट, प्राधिकरण

अध्याय II, 41(b)(xiii)

लागू नहीं

इलेक्ट्रॉनिक सूचना

अध्याय II, 41 (b)(xiv)

वर्ष 2006-07 से लेखापरीक्षा प्रतिवेदन इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध हैं।

सुविधाएं

अध्याय II, 41 (b)(xv)

लागू नहीं

जन सूचना अधिकारी

अध्याय II, 41 (b)(xvi)

श्री कल्याण कुमार किर्तनिया, वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन), मुख्य कार्यालय साथ ही साथ स्था॰लेप॰वि॰ के मुख्य जन सूचना अधिकारी (सी॰पी॰आई॰ओ॰) के रुप में पदनामित हैं।

श्री शरत चतुर्वेदी, प्रधान महालेखाकार (सा॰ एवं सा॰ क्षे॰ लेप॰),पश्चिम बंगाल, अपील प्राधिकारी हैं।

Back to Top