श्री मोहम्मद  डानिष के 

उप महालेखाकार (प्रशासन)

श्री मोहम्मद दानिश भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (भा.ले.एव.ले.वि.) के वर्ष 2020 बैच के हैं। भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा में शामिल होने के बाद, उन्होंने नेशनल एकेडमी ऑफ ऑडिट एंड अकाउंट्स, शिमला में अपना प्रशिक्षण पूरा किया। इस कार्यालय में शामिल होने से पहले, उन्होंने भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक, दिल्ली के कार्यालय में सहायक निदेशक के रूप में कार्य किया। उन्होंने 29 दिसंबर 2022 को इस कार्यालय के उप महालेखाकार (एएमजी II) का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। सिविल सेवा में शामिल होने से पहले, उन्होंने लगभग 4 वर्षों के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) में काम किया था।

 

 

 

 

डॉ राहुल पी

वरिष्ठ उप महालेखाकार (लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह I)

डॉ राहुल पी 2016 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा(भा.ले.एव.ले.वि.) के अध‍िकारी हैं । उन्होंने एम जी विश्वविद्यालय, कोट्टयम, केरल से बैचलर ऑफ होम्योपैथ‍िक मेड‍िसीन एंड सर्जरी (बी एच एम एस)  में स्नातक किया है । इस कार्यालय में अपनी तैनाती से पहले, उन्होंने महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I) ओडिशा, भुवनेश्वर के कार्यालय में उप महालेखाकार (एएमजी- II एवं प्रशासन) के पद पर काम किया था।

 

 

 

 

 

 

श्री पी के लालु

वरिष्ठ उप महालेखाकार (लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह II)

श्री पी के लालु भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा (आईएएंडएएस) के 2014 बैच के हैं । आईएएंडएएस में कार्यग्रहणकरने पर, उन्होंने राष्ट्रीय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमी, शिमला में अपना प्रशिक्षण पूरा किया । इस कार्यालय में शामिल होने से पहले, उन्होंने महानिदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय) का कार्यालय, मुंबई, में निदेशक (केंद्रीय व्यय), महानिदेशक लेखापरीक्षा का कार्यालय, पश्चिमी रेलवे, मुंबई, में उप निदेशक (प्रशासन) एवं प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय) का कार्यालय, लखनऊ, शाखा इलाहाबाद, में वरिष्ठ उप निदेशक (प्रत्यक्ष कर) के पद पर कार्यरत थे । उन्होंने 1 अगस्त 2022 को इस कार्यालय में वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) का कार्यभार ग्रहण किया ।

उन्होंने महात्मा गांधी विश्वविद्यालय से वित्त शाखा में विशेषज्ञता के साथ वाणिज्य में मास्टर डिग्री और केरल विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

 

 

 

श्री एस सुरेश कुमार 

उप महालेखाकार (लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह III)

श्री एस सुरेश कुमार भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा (आईएएंडएएस) के 2020 बैच के हैं। आईएएंडएएस में शामिल होने के बाद, उन्होंने राष्ट्रीय लेखापरीक्षा तथा लेखा अकादमी, शिमला में अपना प्रशिक्षण पूरा किया। इस कार्यालय में शामिल होने से पहले, उन्होंने प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा II) का कार्यालय, पश्चिम बंगाल, कोलकाता में उप महालेखाकार/एएमजी III के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 31 जनवरी 2024 को इस कार्यालय में उप महालेखाकार (एएमजी III) का कार्यभार ग्रहण किया।

उनके पास गणित में स्नातक की डिग्री और वित्त में विशेषज्ञता के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री है।

 

 

 

 

Back to Top