हमारे बारे में
प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा I), केरला विभाग के प्रमुख हैं। उनको रिपोर्ट करने वाले समूह अधिकारी वरिष्ठ उप महालेखाकार ( प्रशासन ), वरिष्ठ उप महालेखाकार (ए एम जी II ), उप महालेखाकार (ए एम जी III), उप महालेखाकार (ए एम जी I) तथा कल्याण अधिकारी हैं । शाखा अधिकारी यथा वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी संबंधित समूह अधिकारी को रिपोर्ट करते हैं। अनुभाग प्रमुख के रूप में सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी, वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी को रिपोर्ट करते हैं । वरिष्ठ लेखापरीक्षक, लेखापरीक्षक, लिपिक-टंकक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एवं बहु-कार्य कर्मी सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी को रिपोर्ट करते हैं । एक विभिन्न क्रम में, वरिष्ठ हिन्दी अनुवादक और हिन्दी अनुवादक हिन्दी अधिकारी को रिपोर्ट करते हैं, जिनका पर्यवेक्षण राजभाषा प्रभारी वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी द्वारा किया जाता है; तथा आशुलिपिक वर्ग II, आशुलिपिक वर्ग I, निजी सचिव और वरिष्ठ निजी सचिव संबंधित समूह अधिकारी को एवं निजी स्टाफ के रूप में विभागाध्यक्ष को रिपोर्ट करते हैं ।