ए एम जी III मुख्या. I

सामान्य समन्वय, लेखापरीक्षा योजना, लेखापरीक्षा दौरा कार्यक्रम, राज भवन से संबंधि‍त निरीक्षण रिपोर्ट का पुनरीक्षण, अनुमोदन व जारी करना एवं अनुभागों के सभी सामान्य पत्राचार व अनुभागों का दस्तावेज़ीकरण ।

 

ए एम जी III मुख्या. II

  निम्नलिखि‍त विभागों से संबंध‍ित निरीक्षण रिपोर्ट एवं पत्राचार : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, सामान्य प्रशासन, सैनिक कल्याण, निर्वाचन, सूचना एवं जन संबंध, स्टोर्स खरीदी, नोरका, अल्पसंख्यक कल्याण, विधानसभा सचिवालय, अग्नि एवं बचाव, प्रिंट एवं स्टेशनरी, न्यायालयीन मामलों से संबंध‍ित पत्राचार, सूचना का अध‍िकार एवं संबंध‍ित संस्थानों से संबंधि‍त संभावित मसौदा पैराग्राफ़ों का पहचान एवं प्रसंस्करण । संबंध‍ित विभागों की केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लेखापरीक्षा प्रमाणपत्र जारी करना ।  

 

ए एम जी III मुख्या.III

  निम्नलिखि‍त विभागों से संबंध‍ित निरीक्षण रिपोर्ट एवं पत्राचार : भू-राजस्व, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार, संसदीय मामले एवं ए एम जी III की परिध‍ि में आने वाले स्वायत्त निकाय, न्यायालयीन मामलों से संबंध‍ित पत्राचार, सूचना का अध‍िकार एवं संबंध‍ित संस्थानों से संबंधि‍त संभावित मसौदा पैराग्राफ़ों का पहचान एवं प्रसंस्करण । संबंध‍ित विभागों की केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लेखापरीक्षा प्रमाणपत्र जारी करना ।  

 

ए एम जी III मुख्या.IV

निम्नलिखि‍त विभागों से संबंध‍ित निरीक्षण रिपोर्ट एवं पत्राचार : सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम/ कम्पनियां, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास, पिछड़ा वर्ग विकास, आयुष, चिकित्सा श‍िक्षा, न्यायालयीन मामलों से संबंध‍ित पत्राचार, सूचना का अध‍िकार एवं संबंध‍ित संस्थानों से संबंधि‍त संभावित मसौदा पैराग्राफ़ों का पहचान एवं प्रसंस्करण । संबंध‍ित विभागों की केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लेखापरीक्षा प्रमाणपत्र जारी करना ।  

Back to Top