प्रशासन
वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) कार्यालय के प्रशासनिक प्रभारी हैं । वे सभी प्रशासनिक मामले जैसे कि पदोन्नति, स्थानांतरण व तैनाती, पारस्परिक स्थानांतरण, विभागीय परीक्षाएं आयोजित करना, प्रतिनियुक्ति संबंधी कार्य, कर्मचारी स्थिति, पद्क्रम-सूची तैयार करना, संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नति एवं गैर कार्यात्मक उन्नयन प्रदान करना, नियुक्तियाँ, स्वै. से.नि., पदत्याग,सीसीएस आचरण नियमावली के अंतर्गत अनुमति, अना.प्रमाण पत्र एवं रोजगार प्रमाण-पत्र, सेवा संगठन की सदस्यता का पुन: सत्यापन व मान्यता, यूएन आडिट व अन्य बाह्य नियुक्ति, विशेष आकस्मिक छुट्टी के प्रभारी हैं ।