विजन

(हमारा विजन हमारी भावी अभिलाषा को दर्शाता हैं)

हम लोक संसाधनों पर स्‍वतंत्र और विश्‍वसनीय आश्‍वासन देते रहें और सार्वजनिक क्षेत्र लेखापरीक्षण में सार्वभौम लीडर बने।

मिशन

(हमारा मिशन हमारी वर्तमान भूमिका के बारे में जानकारी देता है और यह बताता है कि हम वर्तमान  में क्‍या कर रहे हैं।)

भारत के संविधान द्वारा अधिदेशित, हम उच्‍च गुणवत्‍ता के लेखापरीक्षण और लेखाकरण के माध्‍यम से जवाबदेही, पारदर्शिता और सुशासन को बढ़ावा देते हैं और अपने विधानमंडल, आम जनता और कार्यपालिका को इस संबंध में स्‍वतंत्र और समयोचित आश्‍वासन देते है कि सार्वजनिक धन का प्रभावपूर्ण तरीके और कुशलता से संग्रहण एवं उपयोग किया जा रहा है।

आधारभूत मूल्‍य

(हमारे आधारभूत मूल्‍य वह मौलिक विश्‍वास हैं जो हमारी संस्‍था तथा हमारे लोगों का मार्गदर्शन करते हैं।)

संस्‍थागत मूल्‍य: व्यावसायिक(प्रोफेशनल) मानकों, निष्‍पक्ष एवं संतुलित दृष्टिकोण, स्‍वतंत्रता तथा पारदर्शिता को बनाए रखना।

जन मूल्‍य: नैतिक व्‍यवहार, सत्यनिष्ठा, व्‍यावसायिक सक्षमता, निष्‍पक्षता तथा सामाजिक जागरूकता।

Back to Top