प्रधान महालेखाकार (ले.व ह.) I, महाराष्ट्र, मुंबई की वेब साइट का यह क्षेत्र आवश्यकतानुसार सूचना प्रसारित करने के लिए है

सूचना अधिकार अधिनियम 2005

सूचना अधिकार अधिनियम 2005 में यथा अपेक्षित महालेखाकार (ले.व ह.)-I, महाराष्‍ट्र, मुंबई की वेबसाईट का यह क्षेत्र जानकारी प्रसारित करने के लिए है। यह जानकारी प्रधान महालेखाकार (ले.व ह.)-I, महाराष्‍ट्र, प्रतिष्‍ठा भवन, 101, एम.के. रोड, न्‍यू मरीन लाईन्‍स, मुंबई-400020 से संबंधित है।

कार्यालय में इस अधिनियम के अंतर्गत कर्तव्‍यों के निर्वहन में सहायता के लिए प्रधान महालेखाकार ने जन सूचना अधिकारी को नियुक्‍त किया है।

अधिनियम के अंतर्गत इस क्षेत्र की जानकारी प्रसार के प्रयोजन के लिए है। तथापि, किसी प्रकार से इसका उपयोग करने से पहले जन सूचना अधिकारी से इसे सत्‍यापित करवाना योग्‍य है।
 

लोक सूचना अधिकारी (पीआईओ)

 

अध्याय II, 4 (1) (b) (xvi)
सुश्री रचना सिंह, आईएएएस
वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन एवं निधि)
लेखाकार कार्यालय (ले.व ह) -I
महाराष्ट्र, मुंबई- 400 020
फोन: 022 22016341
(ईमेल आईडी : singhrj@cag.gov.in)
फैक्स नंबर :22086984
प्रथम अपीलीय प्राधिकारी (एफएए) अध्याय II, 4 (1) (b) (xvi) सुश्री आस्था लूथरा, आईएएएस
महालेखाकार
लेखाकार कार्यालय (ले.व ह) -I
महाराष्ट्र, मुंबई - 400 020
फोन: 022 22014255
(ईमेल आईडी : luthraA@cag.gov.in)
फैक्स नंबर. :22086984