महानिदेशक लेखापरीक्षा (इन्फ्रास्ट्रक्चर), नई दिल्ली का कार्यालय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और केंद्रीय लोक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई), केंद्रीय स्वायत्त निकाय (सीएबी) तथा इन तीन मंत्रालयों के प्रशासनिक नियंत्रण में वैधानिक निगम की लेखापरीक्षा करता है। इस कार्यालय के प्रमुख लेखापरीक्षितियों में सीपीएसई जैसे एनबीसीसी लिमिटेड, हुडको, डीएमआरसी, एनएचआईडीसीएल आदि, सांविधिक निगम जैसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण शामिल हैं; सीएबी जैसे डीडीए, आईआरसी, एनसीआरपीबी, डीयूएसी, बीएमटीपीसी इत्यादि और सीपीडब्ल्यूडी जो आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से जुड़ा हुआ है।

Back to Top