परिकल्पना

भारतीय सर्वोच्च लेखापरीक्षा संस्थान (एस.ए.आई.) की परिकल्पना प्रदर्शित करती है कि हम क्या बनना चाहते हैं । हम सार्वजनिक क्षेत्र लेखापरीक्षा एवं लेखांकन में श्रेष्ठ कार्यों के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सृजक एवं वैश्विक अधिनायक बनने तथा सार्वजनिक वित्त एवं शासन पर स्वतंत्र, विश्वसनीय ,संतुलित एवं  नियमित रिपोर्टिंग के लिए अभिज्ञात होने हेतु प्रयासरत हैं।

मिशन

हमारा मिशन हमारी वर्तमान भूमिका को उच्चारित करता है तथा हम आज क्या कर रहे हैं का वर्णन करता है : भारतीय संविधान द्वारा अधिदिष्ट, हम उच्च गुणवत्तापूर्ण लेखापरीक्षा एवं लेखांकन के माध्यम से जवाबदेही, पारदर्शिता एवं सुशासन को बढ़ावा देते हैं तथा अपने हितधारकों, विधान सभा, कार्यकारिणी एवं जनता को स्वतंत्र आश्वासन प्रदान  करते हैं कि सार्वजनिक पूंजी दक्षतापूर्ण अभिप्रेत उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है।

बुनियादी मूल्य

हमारे बुनियादी मूल्य, हम जो भी करते हैं उसके मार्गदर्शक प्रकाश हैं तथा हमारे निष्पादन के मूल्यांकन के लिए बेंचमार्क *स्वतंत्रता *निष्पक्षता *सत्यनिष्ठा *विश्वसनीयता *व्यावसायिक उत्कृष्टता *पारदर्शिता *सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है।

Back to Top