एच.ओ.डी (सीधा प्रभार )
अनुभाग | कार्य | |
---|---|---|
1 | PAG सचिवालय | वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकरियो के वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन के सम्बन्ध में सम्पूर्ण डेटाबेस का रख रखाव | स्पैरो पोर्टल के माध्यम से वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकरियो की वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन जारी करना | पदोन्नति से सम्बंधित पैनल फाइलों की अभिरक्षा | CPGRAMS के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की निगरानी करना एवं आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सम्बंधित अनुभाग को भेजना तथा CPGRAMS पोर्टल पर उत्तर अपलोड करना | कार्यालय के मेल पते पर प्राप्त ई-मेल सम्बंधित अधिकारियो को अग्रेषित करना | पत्रों के निस्तारण की निगरानी करना एवं फाइलों का प्रबंधन | |
2 | रिपोर्ट -I & II |
रिपोर्ट -I एवं रिपोर्ट -II अनुभाग लेखापरीक्षा प्रतिवेदन सामग्री यथा निष्पादन लेखापरीक्षा, अनुपालन लेखापरीक्षा एवं प्रारूप कंडिकाओ का सत्यापन एवं मुख्यालय कार्यालय को प्रेषण तथा लेखापरीक्षा प्रतिवेदन का मुद्रण एवं इसको मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल एवं वित्त विभाग मध्यप्रदेश को सौंपने संबंधी कार्य निष्पादित करता है | |
3 | रिपोर्ट -PAC | रिपोर्ट पी.ए.सी अनुभाग लेखापरीक्षा कंडिकाओ पर चर्चा एवं मध्यप्रदेश विधानसभा से प्राप्त सिफारिशी प्रतिवेदनो तथा कार्यान्वयन प्रतिवेदनो के सत्यापन संबंधी कार्य निष्पादित करता है | |
4 |
ऑडिट प्लानिंग एंड डेटा एनालिटिकल सेल (एपीडीएसी) |
|
5 | आंतरिक लेखापरीक्षा (आई.टी.ए ) | आतंरिक लेखापरीक्षा अनुभाग प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I) म .प्र. के सीधे प्रभार में है | आंतरिक लेखापरीक्षा अनुभाग द्वारा कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I) म.प्र. के अनुभागों की आंतरिक परिक्षण जांच की जाती है | भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक द्वारा जारी एमएसओ (ऑडिट द्वितीय संस्करण ) के खंड III के अध्याय 24 के अनुसरण में अनुभागों की नमूना जांच की जाती है | |