लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह – तृतीय द्वारा मध्‍यप्रदेश शासन मध्‍यप्रदेश के विभागों का स्‍थानीय लेखापरीक्षा कार्य किया जाता है । समूह का कार्य दो अनुभागों यथा लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह –तृतीय/ मुख्‍यालय, लेखापरीक्षाप्रबंधन समूह-तृतीय/ रिपोर्ट के मध्‍य बँटा हुआ है । 
लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह –तृतीय/ मुख्‍यालय : नियंत्रण अनुभाग है, जिसमें वार्षिक लेखा परीक्षा योजना तैयार करना, दौरा कार्यक्रम तैयार करना एवं अन्‍य विविध कार्य किए जाते है ।
लेखापरीक्षाप्रबंधन समूह-तृतीय/ रिपोर्ट : संपादन अनुभाग है जिसमें निरीक्षण प्रतिवेदन का संपादन कर विभागों को जारी करना, लम्बित कण्डिकाओं के अनुसरण एवं निराकरण करना, अनुपालन लेखापरीक्षा से सम्‍बन्धित गाइडलाइन, ए डी एम इत्‍यादि की की जॉच करना एवं गंभीर वित्‍तीयअनियमितताओं के प्रकरणों की सं‍वीक्षा और उन्‍हें राज्‍य लेखापरीक्षा प्रतिवेदन हेतु प्रारूप कण्डिका विकसित करने की प्रक्रिया संबंधी कार्य किया जाता है ।

 

 

Back to Top