ए. एम. जी.-III (राजस्व)
लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-III (क) वाणिज्यिक कर विभाग (ख) परिवहन विभाग (ग) उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग (घ) राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (आरआरएलआरडी) (दो राजस्व शीर्ष - भूमि राजस्व और स्टाम्प एवं निबंधन शुल्क) और (ङ) खान एवं भूविज्ञान विभाग (च) जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (छ) उद्योग विभाग (ज) योजना-सह-वित्त विभाग (झ) मंत्रिमंडल एवं सतर्कता विभाग (ञ) कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग (ट) मंत्रिमंडल चुनाव विभाग से संबंधित अभिलेखों की लेखापरीक्षा करने के लिए जिम्मेदार है।