वर्ग अधिकारियों के विवरणिका
श्री रूपक साहा
वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन)
श्री रूपक साहा 2014 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (भा.ले.व ले.से.) अधिकारी है। उन्होंने दिनांक 18 दिसंबर 2024 को कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) मेघालय, शिलांग में वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) के रूप कार्यभार ग्रहण किया है। इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण से पूर्व, उन्होंने कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा, दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता में निदेशक के पद पर कार्य किया है।