प्रकार्य
कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) मेघालय, शिलांग, मेघालय राज्य सरकार के वर्ग ‘घ’ सहित लगभग 36384 (छत्तीस हजार तीन सौ चौरासी) कर्मचारियों के साथ-साथ अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों जैसे भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा एवं भारतीय वन सेवा के व्यक्तिगत सामान्य भविष्य निधि लेखा का अनुरक्षण करते हैं। निधि समूह का नेतृत्व वरिष्ठ उप महालेखाकार/ उप महालेखाकार, भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा के अधिकारी करते हैं। निधि विंग, कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) गवर्नर हाउस, शिलांग-793001, महात्मा गांधी मार्ग के विपरीत में स्थित है।
मेघालय प्रशासनिक सेवा (सामान्य भविष्य निधि) नियम 1985 के प्रावधानों के अंतर्गत राज्य सरकार के कर्मचारियों की भविष्य निधि का निर्धारण किया जाता है।
दिनांक 7 फरवरी 2020 से ई-सामान्य भविष्य निधि पोर्टल (https://megonline.nic.in/agegpf) को प्रारम्भ किया गया है जिसके द्वारा अभिदाता इस पोर्टल से स्वयं की सामान्य भविष्य निधि से जुड़ी सूचना प्राप्त करने के अतिरिक्त उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।