हमारे बारे में
श्री रातुल चंद्र बरा,
उप महालेखाकार (ले. व ह. एवं वी.एल.सी.)
श्री रातुल चंद्र बरा 2021 बैच के भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (भा.ले.व ले.से.) अधिकारी है। उन्होंने दिनांक 22.01.2024 को कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) मेघालय, शिलांग में उप महालेखाकार (लेखा एवं वी.एल.सी) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण से पूर्व, उन्होंने कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) असम में प्रशासन से संबंधित कार्य किया।