हमारे बारे में
डॉ. डी. अनिश
वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन एवं लेखा व हकदारी एवं वी.एल.सी.)
डॉ. डी. अनिश, महोदय भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा (भा.ले.एवं ले.से) के वर्ष 2011 बैच के अधिकारी हैं। आप पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, त्रिस्सूर, केरल से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन विज्ञान में स्नातक हैं, तथा आपने भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जत नगर, उत्तर प्रदेश से कुक्कुट विज्ञान में स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त की। भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व, आपने केरल पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफ़ेसर के रूप में कार्य किया है। तिरुवनन्तपुरम में वरिष्ठ उप महालेखाकार के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व, आपने राष्ट्रीय लेखापरीक्षा एवं लेखा अकादमी, शिमला में अधिकारी प्रशिक्षार्थी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया और कार्यालय महालेखाकार आंध्र प्रदेश एवं तेलंगना में लेखापरीक्षा एवं प्रशासन के प्रभारी रहते हुए उप महालेखाकार के रूप में कार्य निर्वहन किया है। आपको यूनाइटेड किंगडम, चीन और संयुक्त राष्ट्र, न्यूयॉर्क में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कार्यों के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। आपको सामाजिक कार्य, संगीत तथा ललित कलाओं में भी रुचि हैं।