सुश्री मधुवाला के, आई.ए.एंड.ए.एस

वरिष्ठ उपमहालेखाकार (ए.एम.जी-II एवं ए.एम.जी III)

सुश्री मधुबाला के, 2016 बैच की IA&AS अधिकारी  है, उन्होंने  21/04/2025  को इस कार्यालय में वरिष्ठ उप महालेखाकार पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें पुरी स्थित शाखा कार्यालय के प्रशासन एवं लेखा परीक्षा प्रबंधन समूह-II का दायित्व सौंपा गया है। इससे पूर्व वे चेन्नई स्थित महानिदेशक लेखा परीक्षा, केंद्रीय व्यय (कृषि, खाद्य एवं जल संसाधन) कार्यालय, नई दिल्ली शाखा -चेन्नई में निदेशक के रूप में सेवा प्रदान की है। उनके पास इस कार्यालय के लेखा परीक्षा प्रबंधन समूह-III का अतिरिक्त प्रभार भी है।

सुश्री मधुवाला के. ने कला संकाय में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

 

 

श्री शुभम वैजनाथ स्वामी, आई. ए. एंड ए.एस.

उपमहालेखाकार (लेप.प्र.स.-l एवं प्रशासन)

श्री शुभम वैजनाथ स्वामी, भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (IA&AS) 2021 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने नेशनल एकेडमी ऑफ ऑडिट एंड अकाउंट्स (NAAA), शिमला में परिवीक्षा प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दिनांक 07.12.2023 को इस कार्यालय में उपमहालेखाकार (लेप.प्र.स.- I) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया हैं। उन्हें एक संवैधानिक पदाधिकारी के रूप में, प्रारम्भिक तौर पर इस कार्यालय के ऑडिट प्रबंधन समूह -I विंग की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। श्री शुभम के पास इस कार्यालय के प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार भी है।

श्री शुभम ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (NIT) कर्नाटक से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की हैं।

Back to Top