श्री सुशांत रंजन, आई.ए.ए.एस.
वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन एवं लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-।)
श्री सुशांत रंजन 2014 बैच के भा.लेप.एवं ले.से. अधिकारी हैं। उन्होने दिनांक 23.06.2022 को इस कार्यालय में वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशा. एवं ए.एम.जी.-।) का पदभार ग्रहण किया है। उन्हे इस कार्यालय के प्रशासन तथा लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह - । की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे इससे पूर्व प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), हिमाचल प्रदेश, शिमला कार्यालय में उप महालेखाकार (एस.एस.) एवं वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) के पद पर पदस्थापित थें।
श्री रंजन प्रौद्योगिकी में स्नातक है।
सुश्री एकता सिंह, आई.ए. एवं ए.एस.
उप महालेखाकार (लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-।।।)
सुश्री एकता सिंह 2019 बैच की भा.लेप.एवं ले.से. अधिकारी हैं। उन्होने राष्ट्रीय लेखापरीक्षा एवं लेखा अकादमी, शिमला में परिवीक्षा प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात इस कार्यालय में उप महालेखाकार (लेप.प्र.स.-।।।) पद के लिए दिनांक 30.08.2021 को पदभार ग्रहण किया है। संवैधानिक पदधारी के रूप में उन्हे इस कार्यालय के लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-।।। स्कंध की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सुश्री सिंह को बी.टेक तथा एम.टेक की उपाधि प्राप्त है।