कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की शिकायतों के निवारण के लिए गठित समिति को निम्नलिखित सदस्यों द्वारा का.आ.ग. सं. 367 दिनांक 25/03/2021, ज्ञा.सं.  द्वारा पुनर्गठन किया गया।

भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के का.ज्ञा. सं. 11013/3/2009-Esst.(A) दिनांक 21.07.2009 की अनुपालना में समिति महालेखाकार (लेखापरीक्षा-।।), ओड़िशा, भुवनेश्वर के माध्यम से भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक, नई दिल्ली को एक वार्षिक रिपोर्ट देगा जिसमें पूरे वर्ष के दौरान प्राप्त शिकायतों की संख्या तथा प्रकार एवं उनपर की गई कार्रवाई के साथ-साथ वर्णित रिपोर्ट की अनुपालना महालेखाकार (लेखापरीक्षा-।।) के जरिए भेजेगा। 

क्रम सं.

नाम

पद

1

सुश्री एकता सिंह, आई.ए एवं ए. एस.,

उप-महालेखाकार (लेप.प्र.स.-।।।), महालेखाकार (लेखापरीक्षा-।।), ओड़िशा का कार्यालय, भुवनेश्वर

मुख्य

2

सतर्कता अनुभाग के प्रभारी शाखा अधिकारी

सदस्य

3

श्रीमती परी सरकार, वरि. लेखापरीक्षा अधिकारी

सदस्य

4

श्रीमती सुर्यतपा चक्रवर्ती, सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी

सदस्य

5

श्रीमती कबीता राय, वरि. लेखापरीक्षक

सदस्य

6

सुश्री छंदा मोहंती

से.नि. सहायक निदेशक-सह-अवर सचिव,

महिला एवं बाल विकास विभाग, ओड़िशा सरकार

सदस्य

 

 

भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के का.ज्ञा. सं. 11013/3/2009-Esst.(A) दिनांक 21.07.2009 की अनुपालना में समिति महालेखाकार (लेखापरीक्षा-।।), ओड़िशा, भुवनेश्वर के माध्यम से भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक, नई दिल्ली को एक वार्षिक रिपोर्ट देगा जिसमें पूरे वर्ष के दौरान प्राप्त शिकायतों की संख्या तथा प्रकार एवं उनपर की गई कार्रवाई के साथ-साथ वर्णित रिपोर्ट की अनुपालना महालेखाकार (लेखापरीक्षा-।।) के जरिए भेजेगा। 

Back to Top