श्री विष्णुकांत पी बी, भा.लेप. एवं ले.से
महालेखाकार (लेखापरीक्षा II), केरल
श्री विष्णुकांत पी बी ने 23 जनवरी 2025 को केरल के महालेखाकार (लेखापरीक्षा II) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया । महालेखाकार (लेखापरीक्षा II) को मुख्य रूप से इस कार्यालय के लेखापरीक्षा क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्त निकायों की लेखापरीक्षा करने तथा लेखापरीक्षा आश्वासन देने का दायित्व सौंपा गया है।
श्री विष्णुकांत पी बी भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (आईएएंडएएस) के 2009 बैच के अधिकारी हैं । इस कार्यालय में महालेखाकार का कार्यभार संभालने से पहले, उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में केंद्रीय बजट के निदेशक और भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक कार्यालय में निदेशक (अंतर्राष्ट्रीय संबंध) के रूप में कार्य किया है।